SwadeshSwadesh

जयारोग्य : आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों की हो रही नि:शुल्क एंजीयोप्लास्टी, मिल रहा है बेहतर उपचार

रात दो बजे तक की दस हृदय रोगियों की हुई एंजीयोप्लास्टी

Update: 2019-11-13 11:18 GMT

ग्वालियर, न.सं. जयारोग्य चिकित्सालय में पहुंच रहे हृदय रोगियों को अब उपचार के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में कैथलैब शुरू होने के बाद अब मरीजों की सफल एंजीयोप्लास्टी की जा रही है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों की नि:शुल्क एंजीयोप्लास्टी की जा रही है। इसी के चलते गत दिवस देर रात तक कैथलैब के चिकित्सकों की टीम द्वारा दस मरीजों की एंजीयोप्लास्टी की गई।

जयारोग्य चिकित्सालय में वर्ष 2015 में कार्डियोलॉजी विभाग शुरू किया गया था। उस समय कार्डियोलॉजी विभाग में कैथलैब बनना भी प्रस्तावित था, लेकिन वर्षों से फाइलों में यह मामला अटका रहा। इसके बाद 4 सितम्बर 2019 को कैथलैब शुरू हुई। इस लैब के शुरू होने से अंचल भर के मरीजों को एंजीयोप्लास्टी व एंजीयोग्राफी कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। इधर कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक दिन रात यहां काम कर मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसी के चलते गत सोमवार को सुबह से लेकर रात करीब दो बजे तक दस मरीजों की एंजीयोप्लास्टी की गई। यह पहली बार हुआ है, जब शहर में एक ही दिन में इतनी एंजीयोप्लास्टी की गई हैं। एंजीयोप्लास्टी करने वाले चिकित्सकों की टीम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी के साथ डॉ. गौरव कवि भार्गव शामिल हैं। डॉ. भार्गव ने बताया कि जिन दस मरीजों की एंजीयोप्लास्टी की गई है, उनमें से पांच मरीजों की एंजीयोप्लास्टी आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क की गई है, जबकि अन्य पांच मरीजों की एंजीयोप्लास्टी शुल्क लेकर की गई है।

Tags:    

Similar News