SwadeshSwadesh

बैम्बू रेस्टॉरेंट में मिली गंदगी, 25 हजार का लगाया जुर्माना

Update: 2019-12-06 12:44 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मैरिज गार्डनों द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम स्थित बैम्बू रेस्टॉरेंट से निकलने वाले कचरे के सही निष्पादन न करने तथा गंदगी फैलाने पर 25000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी क्रम में वार्ड 57 के अंतर्गत आने वाले मराठा बोर्डिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मराठा बोर्डिंग के अंदर परिसर में काफी मात्रा में गंदगी मिली। इस पर वार्ड मोनीटर ने मराठा बोर्डिंग पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया, साथ ही हिदायत दी कि आगे से गंदगी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News