SwadeshSwadesh

ईमानदारी के लिए मशहूर सेवानिवृत्त आरटीओ गणेश लक्ष्मण पराड़कर का निधन

Update: 2018-09-17 02:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिला परिवहन अधिकारी के तौर ईमानदारी के लिए मशहूर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक श्री गणेश लक्ष्मण पराड़कर जी का रविवार को भोपाल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह संघ के प्रकल्पों के विभिन्न दायित्वों पर रहे और उनका बखूबी निवर्हन किया। उनका ग्वालियर से विशेष नाता था और यहीं पर उनका जन्म हुआ।

ग्वालियर टॉकीज के पीछे उनका परिवार रहता था और यहीं पर उनका जन्म हुआ। ग्वालियर में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने के बाद परिवहन विभाग में उन्होंने नौकरी की शुरुआत की और जिला परिवहन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। जिला परिवहन अधिकारी के तौर पर नौकरी करते समय पूरे प्रदेश(मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) में एक ईमानदारी अधिकारी के तौर पर जाता था। सेवानिवृत्ति के बाद वह भोपाल में ही परिवार के साथ रहने लगे। वह भोपाल के सतगुरू नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे और शारदा विद्या मंदिर से भी जुड़े थे।

Similar News