SwadeshSwadesh

97 तक पहुंची डेंगू के मरीजों की संख्या

Update: 2019-10-18 10:29 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर चम्बल संभाग में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते 19 नए मरीज फिर सामने आए हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में गुरुवार को डेंगू के 38 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच में 19 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें ग्वालियर के 8, मुरैना के 6, शिवपुरी, भिण्ड, दतिया, जालौन और ललितपुर के 1-1 मरीज शामिल हैं। इस तरह ग्वालियर में ही अब तक 97 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। मलेरिया विभाग की टीम शुक्रवार को एन्टी लार्वा एक्शन प्लान चलाने डेंगू पीडि़त मरीजों के घर जाएगी। इधर नगर निगम और मलेरिया विभाग डेंगू के खात्मे के लिए अभियान चलाने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू के नए मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मलेरिया भी अपना असर दिखा रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों को दवा तक उपलबध नहीं करा पा रहे हैं।

Tags:    

Similar News