SwadeshSwadesh

कोरोना अपडेट 1 अप्रेल : ग्वालियर में 47 संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

Update: 2020-03-31 14:03 GMT
लॉकडाउन के दौरान #SocialDistancing का पालन करते हुए खरीददार

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क देश के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहीं है। इसी बीच ग्वालियर के लिए राहत भरी खबर आई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर से 47 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। आज डीआरडीओ से इन संदिग्धों की रिपोर्ट आई जिसमें सभी कोरोना निगेटिव होने की पुष्टि हुई है। किसी भी संदिग्ध को कोरोना नहीं निकला है। वहीँ जिस कोरोना संदिग्ध महिला की कल मृत्यु हुई थी उसकी रिपोर्ट भी नेगटिव आयी है। 

शहर में पिछले दिनों बीएसएफ के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी। इस अधिकारी की पत्नी सहित बीएसएफ से 33 लोगों के सैंपल जंच के लिये गए थे।सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शहर के ये लिए बड़ी राहत भरी खबर है।



Tags:    

Similar News