SwadeshSwadesh

ग्वालियर : दूसरे दिन लगातार बारिश, वैवाहिक समारोह में व्यवस्थाएं हुई अस्त-व्यस्त

Update: 2020-01-16 11:48 GMT

ग्वालियर। शहर में बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश लगातार दूसरे दिन गुरुवार को जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ हैं। जिसकी वजह से प्रदेश भर में कई स्थानों पर बारिश हो रहीं हैं। गुरुवार की सुबह से ही शहर में काली घटाए छायी रही, साथ ही रुक-रुक कर दोपहर तक लगातार बारिश हुई। इस बेमौसम बरसात की वजह से सर्दी तो बढ़ ही गई जगह जगह जलभराव की वजह से जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूल जाने वाले बच्चो पर पड़ा। सुबह के समय बारिश होने से कई बच्चे स्कूल नहीं जा पायें। वहीँ दफ्तर जाने वाले कर्मचारी भी बारिश के रुकने का इंतजार करते नजर आये। मौसम विभाग के अनुसार शहर में बुधवार से अब तक कुल 40.9 मिमी बारिश हो चुकी हैं। जिसमे बुधवार को 34.6 मिमी बारिश हुई थी। गुरुवार को 6.3 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं। मौसम विज्ञानी ने बताया की जनवरी माह में इससे पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई हैं ,यह एक रिकॉर्ड हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 एवं न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया गया।


 



शहर में लगातार हो रहीं बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन्हें करना पड़ रहा हैं जिनके घरो में इस समय शादीयां हैं। अधिकांश मैरिज गार्डनों में पानी भर गया हैं जिसकी वजह विवाह स्थलों की सजावट और पंडाल खराब हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना लोगों को उन स्थानों करना पड़ रहा हैं, जिन मैरिज गार्डनों में खाने की व्यवस्था खुले में है।  साथ ही पार्किंग स्थलों पर भी पानी भर जाने से गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करने से जाम लगने की समस्या का लोगो को सामना करना पड़ा।  



Tags:    

Similar News