SwadeshSwadesh

अटलजी के अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित करने मुखर्जी भवन पहुंचे शहरवासी

शुक्रवार को चम्बल नदी में विसर्जित की जाएँगी अस्थियां

Update: 2018-08-23 11:23 GMT

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी केअस्थिकलश पर पुष्प अर्पित करने के लिए शहरवासी सुबह से ही भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पहुँचने लगे । बीती शाम फूलबाग में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश को लोगों के दर्शनार्थ यहाँ रखा गया है।


अटलजी को पुष्पांजलि देने के लिए बुधवार को शहर की सड़कें पटी पड़ीं थी। शहर का हर व्यक्ति चाहता था कि वो अपने प्रिय नेता और ग्वालियर के सपूत के अस्थिकलश के दर्शन कर अटल जी को पुष्प अर्पित कर सके। महाराजपुरा विमानतल से लेकर फूलबाग मैदान तक शहर के हर प्रमुख बाजार से निकली अथिकलश यात्रा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किये। इसके बाद फूलबाग में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । सभा के बाद अस्थिकलश  देर शाम मुखर्जी भवन रखा गया। यहाँ इसे गुरुवार को पूरे दिन लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित करने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। रिमझिम बारिश के बीच क्या बूढ़े क्या जवान सभी अटल जी को पुष्प अर्पित करने मुखर्जी भवन पहुंचने लगे। इन सबके बीच स्कूली बच्चों ने भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर पुष्पांजलि दी। मुखर्जी भवन पहुंचकर अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित करने का सिलसिला गुरुवार को दिनभर जारी रहा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे अस्थिकलश को मुखर्जी भवन से  बामौर के रास्ते मुरैना ले जाया जाएगा। जहाँ से चम्बल नदी पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।   

Similar News