SwadeshSwadesh

नामांकन के आखिरी दिन 76 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, कलेक्ट्रेट में दिनभर रहा जमावड़ा

कांग्रेस, भाजपा,बसपा, सपाक्स सहित कुल 123 प्रत्याशी मैदान में

Update: 2018-11-09 14:39 GMT

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार का दिन नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख थी। जिसके चलते कलेक्ट्रेट पर दिनभर गहमागहमी भरा माहौल रहा । जिला निर्वाचन कार्यालय में सुबह से ही प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का आना जाना लगा हुआ था। अंतिम दिन सभी 6 सीटों पर 76 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा । इस प्रकार अभी 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

शुक्रवार को सबसे पहले ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया । प्रवीण के बाद ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर अपना फार्म भरने पहुंच गए। उनके साथ समर्थकों की जबरदस्त भीड़ थी। जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा सहित कई नेता भी उनके साथ पहुंचे थे। इसके बाद पूर्व कांग्रेसी सपाक्स पार्टी के अमित दुबे ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सप्रा ने भी राजनीति में प्रवेश करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से दाखिल किया। उधर ग्वालियर सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भाजपा प्रत्याशियों जयभान पवैया, भारत सिंह, अनूप मिश्रा, कप्तान सिंह सहसारी, सतीश सिकरवार अपने नामांकन के साथ फार्म भी जमा करने पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री के साथ भाजपा प्रत्याशियों ने हर पीठासीन अधिकारी के कार्यालय में फार्म बी जमा किया। सामूहिक रूप से सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपने नामांकन के साथ फार्म भी जमा करने थे। लेकिन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंचे। जो चर्चा का विषय रहा। 

Similar News