SwadeshSwadesh

2500 रुपये और साड़ी के नाम पर ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में हंगामा

सैकड़ों महिलाओं ने घेरा कार्यालय, नाराज प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान बैठक छोड़कर निकल गईं

Update: 2018-09-07 10:48 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। शिंदे की छावनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज उस समय अचानक अप्रिय स्थिति बन गई जब महिला कांग्रेस की बैठक में सैकड़ों महिलाएं पहुँच गईं। कांग्रेस कार्यालय पहुँचते ही महिलाओं ने साड़ी और 2500 रुपये की मांग करना शुरू कर दी। जिस समय महिलाएं पहुंचीं उस समय महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहीं थी। अचानक आई भीड़ को देखते हुए उन्हें कार्यालय से भागना पड़ा।

Full View

कांग्रेस कार्यालय में आज चुनावी तैयारियों को लेकर और संगठन की गतिवधियों को लेकर महिला कांग्रेस की बैठक का आयोजन था। बैठक के लिए विशेष तौर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ग्वालियर पहुंचीं थी। जैसे ही बैठक शुरू हुई थोड़ी देर बाद महिलाओं का हुजूम बैठक में पहुँच गया और चिल्ला चिल्ला कर साड़ी और 2500 रुपये की मांग करने लगा। प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और जिला अध्यक्ष कमलेश कौरव एक दूसरे का मुंह देखने लगे। यही हाल दूसरे पदाधिकारियों का था। जब महिलाओं से पूछा गया कि आपको किसने बुलाया तो महिलाएं इतना बता पाईं कि हमें नेताजी ने बुलाया है और कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर साड़ी और 2500 रुपये बांटे जा रहे हैं। महिला नेत्रियों ने महिलाओं को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वे हंगामा करती रहीं। जिला अध्यक्ष कमलेश कौरव ने भी माइक से महिलाओं को जाने के लिए कहा लेकिन फिर भी नहीं मानी। हंगामे से नाराज मांडवी चौहान बैठक बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गईं। मीडिया ने जब मांडवी चौहान और कमलेश कौरव से हंगामे पर सवाल किया तो वे सवालों से बचती रहीं। लेकिन वहां मौजूद महिला नेत्रियां दबी जुबान से इसे किसी का षड्यंत्र जरुर कह रहीं थी।   

Similar News