कोलकाता और हैदराबाद से ग्वालियर पहुंचे 123 यात्री

जम्मू जाने के लिए नहीं मिले यात्री, उड़ान की रद्द

Update: 2020-06-02 00:49 GMT

ग्वालियर,न.सं.। लॉकडाउन की लंबी अवधि के बाद सोमवार को हैदराबाद और कोलकाता की विमान सेवा शुरू कर दी गई है। जिसमें कोलकाता से 57 यात्री व हैदराबाद से 66 यात्री ग्वालियर विमानतन पर उतरे। वहीं जम्मू जाने के लिए स्पाइस जेट प्रबंधन को यात्री नहीं मिले। जिसके चलते ग्वालियर से जम्मू की उड़ान को रद्द कर दिया गया।

हैदराबाद से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर स्पाइसजेट का विमान 66 यात्रियों को लेकर आया। विमान के लैंड होते ही वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग व सुरक्ष कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें घर के लिए रवाना किया। वहीं ग्वालियर से 44 यात्रियों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। शाम 5 बजे कोलकाता से विमान 57 यात्रियों को लेकर ग्वालियर पहुंचा। साथ ही शाम 5 बजकर 20 मिनट पर 60 यात्रियों ने इसी विमान से कोलकाता के लिए उड़ान भरी। नई व्यवस्थाओं के साथ विमान की सीट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को करीब दो घंटे तक जांच से गुजरना पड़ा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग तो की ही गई साथ ही उनके सभी बैगे पर सेनेटाइजर किया गया। टिकट भी छूने की जगह मशीन से चेक किए गए।

मैं हैदराबाद में नौकरी करता हूं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ग्वालियर में ही रह रहा था। विमान सेवा शुरू हो गई है, इसीलिए ज्वाइनिंग के लिए हैदराबाद जा रहा है। पहले से विमानतल का नजारा बदला सा नजर आ रहा है।

-संतोष रजक

यात्री

मेरे पति का तबादला हैदराबाद हो चुका है। काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे कि विमान सेवा शुरू हो जाए। कल पता चला तो हमने हैदराबाद के लिए टिकट बुक करवा लिए।

उमा

यात्री

Tags:    

Similar News