SwadeshSwadesh

इस दिन घोषित होगा 10वीं का परीक्षा परिणाम, तय हुई तारीख

Update: 2020-07-03 12:53 GMT

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि निश्चित कर दी। जारी आदेश के अनुसार एमपी बोर्ड की 10 वीं कक्षा का परिणाम कल घोषित होगा।  कल दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी किया जायेगा।रिजल्ट जारी होने पर छात्र http://mpbse.nic.in/ पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बता दें की कोरोना संकट के चलते 10वीं कक्षा के शेष दो पेपर रद्द कर दिए गए थे। इन विषयों के मार्क्स उन पेपरों के आधार पर दिए जाएंगे जो हो चुके हैं। यानी रिजल्ट उन पेपरों के आधार पर तैयार होगा जो हो चुके हैं। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों पहले पूरा हो चुका था। इससे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से कहा गया था कि नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

12वीं के परिणाम ( MP Board 12th Result 2020 Date ) जुलाई के तीसरे सप्ताह में अपेक्षित हैं। पिछले कुछ सालों से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ साथ जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं अभी 16 जून को ही समाप्त हुई हैं। जिसके कारण इस बार अलग -अलग जारी किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News