स्वदेश की खबर का असर: महिला बाल विकास ने स्थगित की मिशन शक्ति की भर्तियां…

टी एण्ड एम के विरुद्ध लोकायुक्त पहुंची शिकायत

Update: 2025-05-23 06:44 GMT

भोपाल। महिला बाल विकास में आजीविका मिशन की तर्ज पर हुए भर्ती घोटाले की खबर गुरुवार को स्वदेश में प्रकाशित होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग के आला अधिकारियों ने टी एंड एम कंपनी द्वारा की गई महिला हब से जुड़ी नियुक्तियों को स्थगित कर दिया है। इस आशय के अनौपचारिक निर्देश प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं कि आगामी आदेश तक टी एंड एम कंपनी द्वारा भर्ती किए गए किसी भी कर्मचारी को जिले में ज्वाइन नहीं कराए जाएं। अगर किसी कर्मचारी को ज्वाइन करा लिया गया है तो उसकी ज्वाइनिंग को निरस्त माना जाएगा।


दूसरी तरफ इस मामले की शिकायत लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू से लेकर मुख्य सचिव को भी कर दी गई। व्हिसल ब्लोअर डॉ आर एन शर्मा ने 25 पेज की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें टी एंड एम कंपनी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के साक्ष्य संलग्न किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते रोज मुंबई की एच आर कंपनी टीएण्डएम ने महिला बाल विकास के अंतर्गत जिला स्तरीय महिला हब के लिए हर जिले में 8-8 कर्मचारियों की भर्ती सूची जारी की थी। इस सूची में कंपनी ने भयंकर भ्रष्टाचार कर आवेदकों से लाखों रुपए की वसूली कर डाली थी। महिला हब में 80 फीसदी पद पुरुष कर्मचारियों से भर लिए गए थे। कंपनी के कर्मचारियों के पैसे का लेन-देन के ऑडियो भी स्वदेश के पास आवेदकों ने भेजे हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने मनमानी करते हुए बिना अनुभव के लोगों को भी मोटी रकम लेकर भर्ती कर लिया है।

मामले के शिकायतकर्ता डॉ शर्मा ने दावा किया कि विभागीय अधिकारियों ने जानबूझकर कंपनी को इस कार्य के लिए चुना ताकि प्रदेश भर से करोड़ों की वसूली बेरोजगारों से की जा सके। उन्होंने बताया कि इस कंपनी द्वारा पोषण मिशन में भी ऐसे ही लाखों रुपए लेकर भर्तियां की गई हैं।

कंपनी के मप्र में आउटसोर्सिंग के सभी ठेकों की जांच की मांग भी उठ रही है। स्वदेश के पास गुरुवार को दो दर्जन आवेदकों ने व्हाटसअप चैट भेजे हैं जिसमें लेन देन के आरोप हैं। इसके अलावा दस्तावेज वैरिफिकेशन करने वाले कर्मचारियों द्वारा जिस तरह 19 और 21 मई को पैसे की मांग की गई उसकी रिकॉर्डिंग भी स्वदेश के पास उपलब्ध है।

भर्ती प्रक्रिया स्थगित होने से महिला बाल विकास और टी एंड एम के दलालों में हड़कंप मचा है। डॉ शर्मा ने स्वदेश से कहा कि वह आपराधिक मुकदमा दर्ज कराकर ही दम लेंगे। 

Tags:    

Similar News