Bhopal Weather Update: भोपाल में मौसम ने ली करवट; दिनभर की तपन के बाद रात में तेज आंधी और बारिश, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

भोपाल का मौसम अचानक बदला, तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से शहर में ठंडक का माहौल। जानिए मौसम का हाल

Update: 2025-05-22 18:06 GMT

Bhopal Weather Update: भोपाल में गुरुवार की रात मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दिनभर चिलचिलाती गर्मी के बाद रात करीब 8 बजे मौसम में हल्की ठंडक हुई। लेकिन 9:30 बजे के बाद अचानक तेज आंधी चलने लगी और कुछ ही देर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। 


मौसम में हुए इस बदलाव से भोपाल के कई इलाको से पेड़ गिरने और बिजली लाइनों के खराब होने की खबरें आ रही है। अयोध्या बायपास, कोलार रोड, रायसेन रोड, शाहपुरा, करोंद, लिंक रोड नंबर 1, चार इमली, मंदाकिनी, बावड़ियांकला, अवधपुरी, सर्वधर्म और होशंगाबाद रोड जैसे जगह तेज आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही।

23 मई को तेज आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना


मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में कई सिस्टम एक साथ एक्टिव है, जिसकी वजह से लगातार बादल छाए हुए है और आंधी-बारिश का सिलसिला बना हुआ है।


साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है। जिनमें भोपाल, उज्जैन, झाबुआ, मंदसौर, विदिशा और गुना भी शामिल है। इन जिलों में तेज आंधी, जोरदार बारिश और ओले गिरने की संभवना है। साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है इन जिलों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

इसके अलावा रतलाम, धार, नीमच, शाजापुर, सीहोर और रायसेन जिलों में भी हल्की आंधी और बौछारें पड़ सकती है। वहीं, रात के समय अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, सागर, दमोह, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी और पन्ना में भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Tags:    

Similar News