SwadeshSwadesh

शिवराज मंत्रिमंडल की अटकलें तेज, 8 दिसंबर को नए मंत्री ले सकते है शपथ

Update: 2020-12-02 10:40 GMT

भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव संपन्न हो चुके है।  जिसमें भाजपा को जीत के साथ पूर्ण बहुमत मिल गया है। उपचुनाव में मिली जीत के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाईं जा रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के बयान के बाद की मंत्रिमंडल विस्तार अभी नहीं होगा के बाद से विराम लग गया था।  लेकिन अब मुख्यमंत्री और सांसद सिंधिया की मुलाकात के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है।  

बता दें की सीएम शिवराज की टीम में 28 मंत्री है। वहीं उपचुनाव में तीन मंत्रियों की हार के बाद मंत्रिपरिषद में कुल 6 पद खाली है। जिसमें से दो पद छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुए है।  ऐसे में उपचुनाव में दोनों नेताओं की जीत के बाद जल्द उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। सभी लोग ऐसी उम्मीद लगा रहे है। इधर सिंधिया -शिवराज की मुलाकात के बाद से माना जा रहा है की दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और नामों पर सहमति हो चुकी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी 7 तारीख को भोपाल आ रही है।  माना जा रहा है की उनके आगमन के बाद दूसरे दिन 8 दिसम्बर को 6  नए मंत्री शपथ ले सकते है।  

Tags:    

Similar News