SwadeshSwadesh

10 वीं की बची परीक्षाएं नहीं होगी, 12वीं की 8 से 16 जून के बीच

Update: 2020-05-17 02:11 GMT

भोपाल। कोरोना महमारी की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई जाने वाली 10वी बोर्ड के बचे हुए पेपर स्थगित करने का निर्णय लिया है।  इस फैसले के बाद जो पेपर शेष रह गए है,  अब वे नहीं होंगे ।

जानकारी के अनुसार  10वी कक्षा के जिन विषयों के  पेपर हो गए है, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा , जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा । वहीं 12वी की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है, उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच कराई जाएगी। बता दे की मार्च में केंद्र सरकार द्वारा जब लॉकडाउन घोषित किया गया।  उस समय प्रदेश में 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं थी।  जिन्हें लॉकडाउन की अवधि में स्थगित कर दिया गया था। 

लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद निजी विद्यालय निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।  इसके अतिरिक्त कोई अन्य फीस नहीं ले सकेंगे। जो विद्यालय पहली क़िस्त में पूरी फीस ले चुके है, वह अन्य किस्तों में इसे समायोजित करेंगे।  

Tags:    

Similar News