ड्यूटी के समय रील्स बनाने वाले रेलकर्मी हो जाए अलर्ट, रेलवे प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

भोपाल रेलवे विभाग ने अब रेलवे कर्मचारियों के ड्यूटी के दौरान ब्लॉगिंग और स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है। गंभीर सेवा–आचरण का उल्लंघन के साथ सुरक्षा और गोपनीयता को खतरा बताया।

Update: 2025-12-20 11:14 GMT

भोपालः देश में भारतीय रेलवे परिवहन का सबसे बड़ा साधन है। हर दिन इसमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं। इसके चलते यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसमें तैनात सुरक्षाकर्मी, अन्य स्टाफ पर रहती है। लेकिन, अब टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के दौर में कर्मचारी इसमें डूबे नजर आ रहें हैं। वह ड्यूटी के समय ब्लॉगिंग, लाइव स्ट्रीमिंग जैसे काम में लगे हैं।

इस हालातों के चलते और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने ड्यूटी के दैरान रेल कर्मचारियों को ब्लॉगिंग करने, वीडियोग्राफी, लाइव स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया कटेंट बनाने पर रोक पूरी रोक लगा दी है।

रेलवे ने दिए सख्त निर्देश

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीर अनुशासन हीनता, सुरक्षा जोखिम और गोपनीयता का उल्लंघन मानते हुए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड से सभी जोनों के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों को जारी आदेश में कहा है कि यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कर्मचारियों पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई

रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें सस्पेंड होना, चार्जशीट दाखिल होना, वेतन कटौती होना या फिर सेवा रिकॉर्ड में निगेटिव कमेंट हो सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर उससे भी कठोर दंड शामिल हो सकते हैं।

रेलवे ने क्यों लिया फैसला

बता दें कि हाल ही में देखने में आया है कि सोशल मीडिया में इस समय रेलवे के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसमें अक्सर रेलवे परिसरों के, वर्दी में मौजूद कर्मचारियों के अलवा ट्रेन चलाने के समय के वीडियो थे। भले ही यह सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए किए गए हों। लेकिन इससे यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की गोपनीयता प्रभावित हो रही थी। इसलिए रेलवे विभाग ने फैसला लिया है।

Tags:    

Similar News