MP News: BJP विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयान से गरमाई सियासत, बोले UN के आदेश से हुआ सीजफायर; कांग्रेस ने उठाए सवाल

Update: 2025-05-17 13:22 GMT

रीवा जिले के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के एक बयान ने राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। विधायक ने तिरंगा यात्रा के बाद दिए अपने भाषण में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर संयुक्त राष्ट्र (UN) के आदेश पर किया है। उनके इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है, क्योंकि इससे पहले केंद्र सरकार और भाजपा ने साफ कहा था कि भारत ने यह निर्णय किसी दबाव में नहीं, बल्कि खुद लिया है।

विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान

विधायक ने अपने भाषण में क्या कहा - 

क्या है मामला?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया था। चार दिन तक चले इस तनाव के बाद 10 मई को दोनों देशों ने आपसी सहमति से सीजफायर का फैसला लिया। पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फोन कर फायरिंग रोकने की अपील की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत से समझौता हुआ।

सरकार ने दावा किया था कि यह फैसला भारत ने किसी भी प्रकार के दबाव में आकर नहीं किया। साथ ही बोला कि यह फैसला UN या अमेरिका, के बिना लिया है। ऐसे में विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान सरकार की इस बात से उलट है।

कांग्रेस का हमला

भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि भाजपा खुद ही अपनी सरकार की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि सरकार ने अमेरिका जैसे देशों के दबाव में सीजफायर का फैसला लिया, और अब उनके विधायक ही इसका खुलासा कर रहे है।

उन्होंने यह भी कहा, "इंदिरा गांधी बनना आसान नहीं है, और पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाना हर किसी के बस की बात नहीं। सेना के पराक्रम पर सवाल उठाना देश का अपमान है।"

नरेंद्र प्रजापति पहले भी रहे विवादों का हिस्सा


इससे पहले वे जनवरी 2024 में विवादों में आए थे जब उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की एक फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने त्योंथर के विधायक सिद्धार्थ तिवारी को फोटो से हटा दिया था।

Tags:    

Similar News