भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 फीसदी किए जाने के संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ 1 मई से मिलेगा, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इससे पहले सरकार ने 1 जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53 फीसदी स्वीकृत किया था। अब 1 जुलाई से 30 अप्रैल तक की एरियर की राशि 5 समान किस्तों में दी जाएगी। इस अवधि में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त या मृत हो गए हैं, उनके नामांकित सदस्य को एकमुश्त एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा।
दरअसल, प्रदेश के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से सातवें वेतनमान में 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 1 जुलाई 2024 को इसे बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है। इसी तरह सरकार ने अब भत्ता बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिया है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। ऐसे में 1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक का एरियर पांच समान किस्त जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर में दिया जाएगा। जबकि मई महीने का 55 फीसदी महंगाई भत्ता वेतन में जुड़कर आएगा।
पेंशनरों की महंगाई राहत स्वीकृत
राज्य सरकार ने पेंशनरों की भी महंगाई राहत स्वीकृत कर दी है। जिसके तहत 1 मार्च 2025 की स्थिति में छठवें वेतनमान के लिए महंगाई राहत 246 फीसदी और सातवें वेतनमान के लिए महंगाई राहत 53 फीसदी स्वीकृत की गई है।