नए-पुराने शहर को जोड़ेगा निशातपुरा ROB, बनेगा 7 रेलवे ट्रैक पार करने वाला देश का पहला ओवरब्रिज

भोपाल शहर में देश का पहला 7 रेलवे ट्रैक को पार करने वाला ROB निशातपुरा में तैयार होगा। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का मंत्री सारंग ने निरीक्षण किया।

Update: 2026-01-03 16:01 GMT

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवंबर के बाद ट्रैफिक के दबाव को कम करने में बड़ी राहत मिलेगी। शहर के निशातपुरा में नए आरओबी का निर्माण किया जाएगा। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि निशातपुरा रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि आरओबी निर्माण में किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि या लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक चरण की सावधानीपूर्वक निगरानी और परीक्षण करते जाएं।

विश्वास सारंग ने शनिवार के दिन निशातपुरा कोच फैक्ट्री आरओबी निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता, समय-सीमा और सुरक्षा मानकों का पूर्णत: पालन करें। आरओबी के निर्माण में बरखेड़ी आरओबी जैसी लापरवाही ना करें।

प्लेटफार्म 1 से छोला हनुमान मंदिर तक होगा ओवरब्रिज

मंत्री सारंग ने कहा कि निशातपुरा आरओबी देश का पहला आरओबी होगा, जो एक साथ लगभग 700 मीटर लंबा रहेगा और 7 रेलवे ट्रैक पार करेगा। इस पर करीबन 90 करोड़ रुपए खर्च आएगा। यह आरओबी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 क्षेत्र से प्रारंभ होकर छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर तक पहुंचेगा। परियोजना के निर्बाध क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एफसीआई सहित सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया है, ताकि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी अड़चन न आए।

नवम्बर माह तक बनकर होगा तैयार

उन्होंने निर्माण एजेंसियों को काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज नवंबर तक पूर्ण कर जनता को समर्पित कर देंगे। इसके बनने से नए और पुराने भोपाल के बीच छोला एवं करोंद क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।

भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा आसान

आरओबी बनने के बाद करोंद, बैरसिया, बैरागढ़, विदिशा की ओर से नागरिकों को भोपाल रेलवे स्टेशन तक पहुंचना आसान होगा। पुराने शहर से भेल क्षेत्र जाने वाले लोगों के लिए भी यह आरओबी उपयोगी सिद्ध होगा। अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा आदि की पुराने भोपाल से आवागमन सुगम होगा। इस तरह करोंद क्षेत्र की 9 लाख जनता को इस आरओबी का लाभ मिलेगा।

ट्रैक के उपर का हिस्सा रेलवे करेगा निर्माण

मंत्री सारंग ने बताया कि आरओबी निर्माण के लिए राज्य शासन ने रेलवे को राशि हस्तांतरित कर दी है। सातों ट्रैक के उपर का हिस्सा रेलवे निर्माण करेगा। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, रेलवे, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राजस्व विभाग, एफसीआई, पुलिस सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News