SwadeshSwadesh

खुले में बिना सुविधाओं के काम कर रहे हैं बीएलओ

Update: 2019-03-30 17:50 GMT

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा अब भी मतदाता सूची में नाम जोडऩे का काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी बीएलओ को निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन इनको सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। यही कारण है कि बीएलओ को खुले में बैठकर निर्वाचन नामावली का काम करना पड़ रहा है। राजधानी स्थित बूथ क्रमांक 247 और 248 भरत नगर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दो बीएलओ को तैनात किया गया है। ये खुले में बैठकर ही काम को अंजाम दे रहे हैं। भीषण गर्मी में न तो इनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही छाया के लिए कुछ इंतजाम किए गए हैं। लेकिन फिर भी वे अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने में जुटे हुए हैं। यहां पर दिनभर लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन देने आ रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर बीएलओ का कहना है कि उन्हें जैसे निर्देश मिले हैं वे अपने कार्य को करने में जुटे हुए हैं।

मतदाता जागरूकता का संदेश देगी केरला एक्सप्रेस

भोपाल। लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय रेलवे के सहयोग से सभी आईकॉन्स के फोटो और उनके लिखित संदेशों से सुसज्जित ट्रेन केरला एक्सप्रेस को भोपाल मुख्य स्टेशन पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुदाम खाड़े ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीआईजी इरशाद वली, स्टेशन मैनेजर वाईएस बघेल, सीईओ जिला पंचायत सतीश कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव जैन, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भुवन कुमार गुप्ता सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।   

Similar News