SwadeshSwadesh

कोरोना : प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी के बाद एमडब्लयू दवा का उपयोग शुरू

Update: 2020-04-30 09:29 GMT

भोपाल। देश के साथ-साथ प्रदेश में तेजी से बढ़ रहें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा विभिन्न उपाय किये जा रहें है। इसके नियंत्रण के लिए प्लाज्मा थैरेपी से इलाज के बाद अब एमडब्ल्यू दवा के क्लिनिकल ट्रायल पर भी काम शुरू होने वाला है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उम्मीद जताते हुए कहा की यह दावा कोरोना के खिलाफ जंग में रामबाण का इलाज करेगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की इस दवा से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।  इसलिए यह जल्दी सफल हो हम इसकी कामना करते है।उन्होंने बताया की इस दवा का ट्रायल एम्स भोपाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने प्लाज्मा थैरेपी को लेकर कहा की इसके सकरात्मक परिणाम आ रहे है। इस थैरेपी के सफल होने पर हम केंद्र सरकार से इसके प्रयोग के लिए गाइडलाइंस जारी करने का अनुरोध करेंगे। 
 




Tags:    

Similar News