हाईकोर्ट के आदेश के बाद शराब ठेकेदारों ने सरेंडर की दुकानें

Update: 2020-06-06 09:32 GMT

भोपाल।  प्रदेश में शराब व्यापारी और सरकार ठनी हुई है। हाईकोर्ट से अंतरिम आदेश आने के बाद शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर करना शुरू कर दिया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर , जबलपुर सहित कई जिलों में ठेकेदारों ने शराब दुकानें सरकार को सौंप दी हैं।वहीँ कुछ जिलों में बिक्री शुरू कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार कुल टेंडर के मुताबिक शराब ठेकेदारों ने 10460 करोड़ में से 7200 करोड़ की दुकानें सरकार को सौंप दी है। जिससे कुल 3000 करोड़ कहता घाटा हुआ है।दरअसल शराब ठेकेदारों ने सरकार द्वारा अपनी मांगों के पूरा ना होने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी l वहीँ कुछ जिलों जैसे सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, आगर, विदिशा और शाजापुर में ठेकेदार दुकानें शुरू करने को राजी हुए हैं। वहीँ सरकार के पास अब केवल दो विकल्प बचे हैं। या तो वो आबकारी विभाग से दुकानें चलवाए। या फिर नए सिरे से टेंडर जारी कर दुकान की नीलामी करे।



Tags:    

Similar News