SwadeshSwadesh

प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

Update: 2021-01-22 14:45 GMT

भोपाल। प्रदेश में आगामी 22 फरवरी से बजट सत्र का आयोजन होगा। इस संबंध में आज विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी का दी गई है। 33 दिवसीय सत्र यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा। यह इस पंद्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रातप सिंह ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत आगामी 22 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। इस 33 दिवसीय सत्र दौरान सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं आगामी 24 फरवरी तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 16 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।

Tags:    

Similar News