आरोपी को भगवा पहनाने पर भड़के वकील: वकीलों ने की भगवा पहनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग…

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-04-29 06:10 GMT

भोपाल। लव जिहाद एवं दुष्कर्म के आरोपियों की वकीलों द्वारा पिटाई करने को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। पुलिस ने एक आरोपी अली उर्फ पन्ना को भगवा रंग का गमछा पहनाकर न्यायालय में पेश किया था। आरोपी को भगवा पहनाने पर वकील भड़क गए और उन्होंने वहीं आरोपियों की मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले में देर शाम तक हंगामा होता रहा। वकीलों ने भगवा गमछा पहनाए जाने पर जिम्मेदार पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों का बागसेवनिया पुलिस ने इलाके में सोमवार सुबह जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों से न केवल उठक-बैठक लगाई गई, बल्कि कान पकड़कर घिनौने कृत्य के लिए निकलने वाले राहगीरों से माफी भी मांगी।

उधर, इस मामले में पुलिस द्वारा सोमवार तड़के साहिल अली उर्फ पन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिपलानी इलाके के निजामुद्दीन कॉलोनी में अपनी प्रेमिका के घर पर छिपा हुआ था। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह गिरकर घायल हो गया।

फरहान के बाद गिरोह का दूसरा मुख्य किरदार साहिल अली उर्फ पन्ना है। उसने बीते डेढ़ साल में दो अलग-अलग ठिकानों पर डांस की कोंचिग चलाई है। ओल्ड सुभाष नगर में डिलाइट नाम से उसकी डांस कोचिंग थी। इसे वह आलम खान के किराए के घर में संचालित कर रहा था। इसके लिए वह दस हजार रुपए मासिक किराए का भुगतान भी करता था।

इसे भी उसने बीते चार माह पहलेे बंद कर दिया था। वह अपनी कोचिंग में सिर्फ हिंदू लड़कियों को ही प्रवेश देता था। इसके बाद उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाकर दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य करता था।

अली ने घर में किया था दुष्कृत्य

अली ने बीते साल जून माह में एक बार नाबालिग छात्रा से अपने ही घर मे उस समय दुष्कृत्य किया था, जब उसकी मां और बड़ा भाई भी घर में था। हालांकि देर रात का समय होने से वे दोनों सो रहे थे। सुबह होने पर अली ने पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया था। इससे माना जा रहा है कि उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी रही होगी।

इसकी वजह से पुलिस अब उसके अलावा फरहान के परिवारों की भूमिका की भी जांच कर रही है। दरअसल, फरहान की बड़ी बहन को मामले की पूरी जानकारी थी और वह पीड़िताओं को भाई से संबध बनाने के लिए प्रेरित करती रहती थी।

मोबाइल का डाटा किया डिलीट

अली को जैसे ही साथियों की गिरफ्तारी का पता चला उसने अपने आई-फोन का डाटा डिलीट कर दिया था। पुलिस उसके मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए अब उसके मोबाइल फोन को फारेंसिक लैब भेजने की तैयारी में है। उसने पूछताछ में नाबालिग के साथ अशोका गार्डन वाले अपने घर में दुष्कर्म करने की बात को स्वीकार कर लिया है।

आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की बात भी स्वीकार की है। वीडियो बनाकर ब्लैक मैलिंग का तरीका उसने फरहान से सीखा था। फरहान कॉलेज में उसका सीनियर था और वहां दोस्तों को गांजा खपाने का काम भी करता था। अली ने पीड़िता के साथ एक ही बार दुष्कर्म किए जाने की बात पुलिस की पूछताछ में की थी। इसके बाद आरोपियों की करतूतों से तंग आकर पीड़िता भोपाल छोड़कर चली गई थी।

आईबी हुई सक्रिय

इस बेहद सनसनीखेज मामले में अब गुपचुप रुप से केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी आईबी भी सक्रिय हो गई है। उसकी एक टीम पुलिस की जगह मैदानी स्तर पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पीएमओ ने आईबी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

एक आरोपी कर चुका है आत्महत्या

इस मामले के एक आरोपी हामिद द्वारा बीते साल 23 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। दरअसल, वह सट्टा खेलने का आदि था, जिसकी वजह से उस पर कर्ज अधिक हो गया था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

इनका कहना है

मासूम बच्चियों को लव जिहाद में फंसाकर दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य करने वालों को पुलिस ने भगवा गमछा पहनाकर भगवा को बदनाम करने की कोशिश की है। भगवा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। जो भी हिंदू बेटियों की इज्जत से खेलेगा, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। -देवेन्द्र रावत, विश्व हिंदू परिषद, प्रांत विधि प्रमुख एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ

Tags:    

Similar News