SwadeshSwadesh

कोरोना आपदा में सेवा दे रहें कर्मचारियों को शिवराज सरकार का तोहफा

सरकार करायेगी 50 लाख का बीमा

Update: 2020-04-07 07:30 GMT

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच सत्ता में आई शिवराज सरकार इस महामारी के खिलाफ से युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही हैं।  सीएम शिवराजसिंह समय-समय पर सभी अधिकारी- कर्मचारियों से संक्रमित जिलों एवं संक्रमितों की जानकारी ले रहें हैं। कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश को मुक्त कराने के लिए अपने परिवारों से दूरी बनाकर लगातार ड्यूटी कर रहे कर्मचरियों का 50 लाख का बीमा कराने का फैसला लिया है।  इस बीमा योजना के तहत शिवराज सरकार पुलिस, राजस्व एवं नगरीय विभागों के कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराएगी।   

इससे पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराने का फैसला लिया था।  जिसके बाद केंद्र सरकार की ही तर्ज पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए कोरोना आपदा में सेवाएं दे रहे पुलिस, राजस्व, नगरीय विभाग के कर्मचारियों का बीमा कराने का निर्णय लिया है।  


Tags:    

Similar News