वीरांगना लक्ष्मीबाई के अपमान का मामला: वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक बरैया का माफी मांगने से इनकार

Update: 2025-06-18 16:22 GMT

झांसी की रानी अंग्रेजों से पेंशन लेती थीं और उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। वीरांगना के बारे में इस तरह के अपमानजनक बयान देने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने इस बयान पर कायम हैं। उन्होंने इस मामले में माफी मांगने से इनकार किया है।

उल्लेखनीय है क‍ि रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फूल सिंह बरैया का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया कहते नजर आ रहे हैं कि "खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी है। बुंदेलों के हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी है। सुनी ही है, ये तो लिखी भी नहीं।

काहे को सुनते हो तुम! युद्ध का मैदान झांसी में था और लक्ष्मीबाई मरी थीं ग्वालियर में आत्महत्या करके।आत्महत्या करने वाले को कभी वीरांगना कहा तो फिर रोज 10 लड़कियां आत्महत्या कर रही हैं, उनको भी लिखो वीरांगना। दिमाग से सोचिए आप। फूल सिंह बरैया यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि झांसी की रानी अंग्रेजों से पेंशन लेती थीं।

बरैया का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस पर लोकेंद्र पाराशर ने लिखा- महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी, इस नेता का यह बयान माफी योग्य नहीं है। 18 जून को महारानी की पुण्यतिथि है, इस अवसर पर मैं इस ‘काली जुबान’ की तीखे शब्दों में निंदा करता हूं।"

वहीं, इस मसले पर कांग्रेस नेताओं को सांप सूंघ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कुछ नहीं बोले। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा ये बयान तब का है जब फूलसिंह बरैया कांग्रेस में नहीं थे। ये कांग्रेस का बयान नहीं है। झांसी की रानी संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं। उनके स्मरण के दिन को भाजपा के लोग विकृत करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मामले पर स्वदेश से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा मैंने "बुंदेलखंड का वृहद इतिहास" में यह पढ़ा है। यह किताब काशीनाथ त्रिपाठी ने लिखी है। बरैया ने फिर दोहराया कि "मेरी समझ में जो युद्ध में लड़ते हुए मरे, वही वीर कहलाते हैं। मैंने जो पढ़ा और समझा, वही कहा। किसी को इससे आपत्ति है तो वो अपनी परिभाषा पर कायम रहे। वैसे मेरा ये वीडियो बहुत पुराना है। लगभग दस साल पुराना। कोई ख़ास दिन या चुनाव हो तो भाजपा के लोग इसे साजिशन वायरल कर देते हैं।

Tags:    

Similar News