SwadeshSwadesh

मंत्रिमंडल विस्तार से ज्यादा जरुरी माफिया का सफाया : शिवराज सिंह

Update: 2020-12-27 11:05 GMT

सीहोर।  सीहोर के क्रिसेंट रिसॉर्ट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से ज्यादा जरूरी

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार से ज्यादा जरूरी प्रदेश में फैले माफियाओं के राज को खत्म करना है। सीएम ने स्पष्ट किया कि हमारी प्राथमिकता फिलहाल मध्यप्रदेश में शांति स्थापित करना है। कैबिनेट विस्तार और संगठन में पद का वितरण प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण शिविर हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें पदाधिकारियों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया जाता है। शिविर के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पंकजा मुंडे सहित अन्य अतिथियों ने किया।

Tags:    

Similar News