SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से की मुलाकात

Update: 2020-10-06 10:14 GMT

भोपाल।  प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म निर्माण से लेकर प्रदेश में चल रही फिल्मस की शूटिंग पर भी चर्चा हुई।  बता दें की अभिनेता अनुपम खेर पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग कर रहे है। मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया की फिल्मांकन के कार्य से मध्यप्रदेश पधारे अभिनेता अनुपम खेर ने उनसे भेंट की। उनमें जिंदादिली और हास्यबोध का गुण कमाल का है। विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। मैं प्रदेश में उनका हृदय से स्वागत करता हूं और उनका कार्य सुगमता से पूर्ण होने की शुभकामना देता हूं। फिल्म अभिनेता द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किये जाने की अटकलें लगाईं जा रही है।  




Tags:    

Similar News