मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर FIR कराने दिग्विजय पहुंचे थाने

Update: 2020-06-17 09:01 GMT

 भोपाल।  मुख़्यमंत्री शिवराजसिंह का फेक वीडियो वायरल ट्विटर कर फंस चुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सुबह उसी क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे, जहां उनके खिलाफ दो दिन पहले बीजेपी ने एफआईआर कराई थी।  शिवराजसिंह द्वारा राहुल गांधी के एक एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले को आधार बनाकर दिग्विजय ने सीएम के खिलाफ शिकायत की है।पूर्व सीएम  दिग्विजयसिंह का कहना है कि अगर मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है, तो शिवराज के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। अगर पुलिस केस दर्ज नहीं करती है, तो मैं इसके लिए कोर्ट जाऊंगा। जब तक मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

दिग्विजय सिंह आज सुबह अपने समर्थकों के साथ एमपीनगर थाने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री और बेटे जयवर्धन सिंह पीसी शर्मा, कैलाश मिश्र समेत अन्य नेता भी थाने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा हमने पुलिस से मामले की जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी रोके जाने की मांग की है।उन्होने कहा की चिटफंड कंपनी को लेकर मैंने जो घोटाला उजागर किया था।  उससे डर कर शिवराज सिंह  मुझ पर एफआईआर करवाई है। एक साल पहले राहुल गांधी के एडिट वीडियो की शिकायत करने पहुंचे दिग्विजय सिंह का आरोप है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।



Tags:    

Similar News