आईएएस नेहा मीणा और डॉ. फटिंग को मिला पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार: दोनों अधिकारियों के नवाचार के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार…
भोपाल। सिविल सेवा दिवस पर मप्र कैडर के दो आईएएस अधिकारी नेहा मीणा और डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को झाबुआ और बड़वानी जिले में जिलाधीश रहते किए गए नवाचार के लिए पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 21 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित सिविल सेवा दिवस आयोजन में यह पुरस्कार प्रदान दिया।
2014 बैच की आईएएस नेहा मीणा झाबुआ जिलाधीश हैं। उन्होंने झाबुआ में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चिह्नित सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर कार्य किया है। इस नवाचार के लिए उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है।
इसी तरह 2012 बैच के आईएएस डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को भी प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान मिला है। उन्होंने बड़वानी जिलाधीश रहते जिले के 'समग्र विकास' के लिए नवाचार किया था। जिसके लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है।