“मेरा प्रयास है अनुशासित हो हर कार्यकर्ता”: भाजपा के नव-निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने राजधानी में की पत्रकारों से चर्चा…
भोपाल। मप्र भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक कार्यशैली, कार्ययोजना और राजनीति से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
प्रदेश अध्यक्ष बनने एवं स्वयं की सक्रिय राजनीतिक यात्रा का उल्लेख करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि मैंने पार्टी से अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा। पार्टी ने जब जिस लायक समझा दिया। उन्होंने बताया कि 2007 में बैतूल लोकसभा क्षेत्र के उप चुनाव में उन्होंने टिकट नहीं मांगा, बल्कि इसके लिए मना किया था। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी नहीं थी, लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट देकर चुनाव लड़वाया।
कार्यकर्ताओं को अनुशासन की सीख
उन्होंने कहा कि मैंने 'पिछली बैठकों में कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने की सीख दी है। संघ के स्वयंसेवक की तरह हम अनुशासन में रहें। पार्टी के लिए समर्पित रहें। स्वयं की जगह पार्टी और सरकार के कामों का प्रचार करें। मैं कार्यकर्ताओं को सुझाव और समझाइश दे सकता हूं। अगर मैं अपना टोल चुकाकर वाहन निकालता हूं तो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने के लिए नहीं कह सकता। हालांकि व्यक्ति की अनुशासित जीवनशैली में इस तरह की बातें शामिल होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे पार्टी को पुराने नेताओं के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे।
जरूरी हुआ तो और बढ़ाएंगे भाजपा परिवार
निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल में हजारों की संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए, क्या यह क्रम आगे भी जारी रहेगा? जवाब में श्री खंडेलवाल ने कहा कि वैसे तो भाजपा बहुत बड़ा परिवार हो गया है। हां, लेकिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता भाजपा में आना चाहता है तो पार्टी की मजबूती के लिए इस पर निर्णय लेंगे।
गुटबाजी पर बोले-भाजपा बड़ा परिवार
ग्वालियर चंबल में दो बड़े नेताओं के बीच कामों को लेकर श्रेय और गुटबाजी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा, भाजपा बड़ा परिवार है। छोटे-मोटी बातें होती रहती हैं।