बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन: सीहोर में बिगड़ी तबीयत, इंदौर में ली अंतिम सांस...

Update: 2025-04-30 13:39 GMT

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को हार्ट अटैक के चलते अचानक निधन हो गया। 54 वर्षीय सलूजा को तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

नरेंद्र सलूजा की मौत की खबर सामने आते ही पूरे प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक जताया है। सलूजा अपने सौम्य व्यवहार और तेज-तर्रार राजनीतिक टिप्पणी के लिए जाने जाते थे।

सीहोर में बिगड़ी थी तबीयत, इंदौर में ली अंतिम सांस

मिली जानकारी के अनुसार, सलूजा दो दिन पहले एक विवाह समारोह में शामिल होने सीहोर के एक रिसॉर्ट गए थे। वहां अचानक उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने गैस की दवा ली और इंदौर लौट आए। लेकिन बुधवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें खंडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

कांग्रेस से बीजेपी तक का सफर

नरेंद्र सलूजा कभी मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे। वे कांग्रेस में प्रदेश मीडिया समन्वयक की भूमिका निभा चुके थे। लेकिन 25 नवंबर 2022 को उन्होंने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी।

भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें तुरंत प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी। मीडिया में धारदार बयान और विपक्ष पर हमलावर रुख के लिए वे खासे चर्चित रहे।

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नरेंद्र सलूजा के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। वे एक कर्मठ और ईमानदार नेता थे, जिन्होंने दोनों ही दलों में रहकर समाज की सेवा की।”

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, “सलूजा के निधन से व्यक्तिगत रूप से मैं आहत हूं। वे मेरे करीबी रहे और मीडिया के मोर्चे पर उन्होंने शानदार काम किया।”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भावुक पोस्‍ट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असमय निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र श्री नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। सलूजा जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मन पीड़ा और तकलीफ से भरा हुआ है।”

शिवराज सिंह ने सलूजा के राजनीतिक कौशल और उनके जीवंत व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा, “अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो मित्रों को भी गुदगुदाते थे। चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की—सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे।”

उन्होंने आगे लिखा, “सलूजा जी ऊर्जा से भरे जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों के लिए गहरी क्षति है। वे भले ही हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर निकल गए हों, लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ रहेंगी। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।”


Tags:    

Similar News