लव जिहाद का 'एपिक सेंटर' बना भोपाल: ग्वालियर और इंदौर में भी सामने आ रहे हैं कई मामले…
भोपाल/इंदौर/ग्वालियर: भोपाल लव जिहाद का एपिक सेंटर बनता जा रहा है। टीआईटी कॉलेज की छात्राओं को मुस्लिम युवकों द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया गया। भोपाल में यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इसका नतीजा यह है कि यह मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भोपाल में हाल ही में लव जिहाद के जो मामले सामने आए हैं, उससे लोग हैरत में हैं। उधर, ग्वालियर और इंदौर में भी लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में दो मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि ग्वालियर में एक पुराने मामले में मंगलवार को अपराध दर्ज हुआ है। लव जिहाद के बढ़ते मामलों ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं और यह सवाल भी खड़ा किया है कि प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून होने के बाद भी आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
भोपाल में पीड़िताओं की संख्या बढ़कर आठ हुई
- साहिल के खिलाफ एक और मामला दर्ज
भोपाल। भोपाल में लव जिहाद में फंसी पीड़िताओं की संख्या आठ हो गई है। वहीं मामले में सात आरोपियों में से चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपी फरार हैं और एक आरोपी की मौत हो चुकी है। भोपाल की एक टीम एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को भी एक केस दर्ज किया है। जिसके मुताबिक एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने करीब चार माह पहले अन्य पीड़िताओं के कहने पर साहिल द्वारा संचालित डांस कोचिंग ज्वाइन की थी। इसी दौरान एक दिन मौका पाकर साहिल ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद उसने कोचिंग जाना बंद कर दिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने साहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, फरहान को बागसेवनिया पुलिस ने दो दिन के और रिमांड पर लिया है।
25 दिन पहले भी सामने आया था
करीब 25 दिन पहले इसी तरह का एक मामला टीटी नगर में भी सामने आ चुका है। पीड़िता की शिकायत पर शहर के दो थानों में मामले दर्ज किए गए थे। पहला मामला टीटी नगर इलाके में दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान जावेद उर्फ भय्यू से थी। जावेद उसे फरवरी में झरनेश्वर निवासी जोया भाभी के घर ले गया, जहां जोया का पति फैजान और जहांगीराबाद निवासी शाहरुख भी मौजूद थे। एक दिन जावेद ने नाबालिग को जोया के घर बुलाया तो जावेद, जोया और फैजान ने उसे शाहरुख के साथ अकेले छोड़ दिया। यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तो कई बार उसके साथ जोया के घर बुलाकर दुष्कर्म किया गया। इसकी जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि एक कैफे में उसकी मुलाकात जहांगीराबाद निवासी अरबाज खान से हुई थी। अरबाज ने उससे दोस्ती कर उसके साथ यौन शोषण किया और बाद में अपने दोस्त अयान को भी उससे मिलवाया। अयान ने भी उसका यौन शोषण किया था। फिलहाल इस मामले के सभी आरोपी जेल में हैं।
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभाविप ने जताई चिंता
लव जिहाद की शिकार हुई छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इसके पहले प्रदर्शन कर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शिक्षा के पवित्र वातावरण को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। संगठन के महानगर मंत्री शिवम जाट ने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए परिजनों के साथ छात्राओं में भय और असुरक्षा का वातावरण व्याप्त हो गया है। परिषद मांग करती है कि लव जिहाद करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इंदौर में मुस्लिम युवक ने हिंदु युवती से दोस्ती कर की अश्लील हरकत
इंदौर। अपोलो टावर में एक लव जिहादी को हिंदू युवती से अश्लील हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है। यहां हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें अश्लील हरकत करते तमाम फोटो वीडियो मिले। वीडियो देखते ही कार्यकर्ता भड़क गए सभी ने उसकी जमकर खातिरदारी की और उसे तुकोगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार तुकोगंज थाना क्षेत्र के अपोलो टावर में पितरेश्वर गारमेंट्स के कर्मचारी खुशहाल खान निवासी खजराना को खरगोन निवासी हिंदू युवती के साथ अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़ा। सूचना मिली थी कि अपोलो टावर में काम करने वाली हिंदू युवती से लव जिहादी पार्किंग में अश्लील हरकत कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पकड़ा। युवक ने खुद को कुशल प्रजापत बताया। कार्यकर्ताओं ने सख्ती की तो टूट गया और असली नाम खुशहाल खान निवासी खजराना बताया। पूछताछ में पुलिस और हिंदू संगठन को बताया कि अपोलो टावर में पितरेश्वर गारमेंट्स पर 6 साल से नौकरी कर रहा है। यहीं काम करने वाली युवती से तीन महीने पहले पहचान हुई। दोनों में प्रेम हुआ और खुलेआम अश्लील हरकत करते वीडियो बना लिए। इसके अलावा लव जिहादी के मोबाइल पर अपोलो टावर में काम करने वाली तमाम महिलाओं और युवतियों के फोटो वीडियो मिलने के बाद हिंदू संगठन ने विस्तार से पूछताछ की तो बताया कि सबके साथ फोटो हैं। इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उसके साथ एक अन्य लव जिहादी भी था जो दोनों को रोमांस करते देख रहा था। हिंदू कार्यकर्ता लवजिहादी को पकड़कर थाने ले गए और पुलिस के हवाले किया। जिहादी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर जेल पहंंंचाया गया। हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत ने बताया कि लव जिहादी खुशहाल खान ने पहचान छुपाकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया था वह लंबे समय से अपोलो टावर की पार्किंग में युवती के साथ खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहा था।
9 साल की मासूम से हरकतें कर रहा था मुश्ताक
उधर, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गणपति के पास मंगलवार को मुस्लिम दरिंदे मुश्ताक की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुलाई करते हुए पुलिस को सौंपा। जूना रिसाला निवासी दरिंदे मुश्ताक ने 9 साल की बच्ची के पिता से पहले दोस्ती की, फिर उसकी आड़ में घर आना-जाना शुरू किया। मासूम के साथ मुश्ताक ने पहले छेड़छाड़ शुरू की, उसके कपड़े ऊपर-नीचे करता था। बच्ची ने मुश्ताक की यह हरकत जब पिता को बताई तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। ध्यान रहे कि पीड़िता की मां की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में वह पीड़िता के पिता को दूसरी शादी का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाने में सफल हुआ। मल्हारगंज पुलिस ने आरोपी मुश्ताक के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर में इवेंट मैनेजर बनी लव जिहाद का शिकार
बेटू बनकर की दोस्ती, जबरन किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर पीड़िता ने कराई प्राथमिकी
ग्वालियर, न.सं.। इवेंट मैनेजर को दूसरे समुदाय के युवक ने लव जिहाद का शिकार बनाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की झांसी में एक विवाह के दौरान सरफराज खान से पहचान हुई थी। दोस्ती के दौरान पीड़िता को सरफराज ने अपना नाम बेटू शर्मा बताया था। पहचान छिपाकर पहले सरफराज ने युवती से दोस्ती की और फिर उसके घर आकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के सरफराज ने वीडियो भी बना लिए। पीड़िता को सरफराज ने उसकी मां को मारने की धमकी देकर मुंह बंद रखने को कहा। युवती के उस समय होश उड़ गए जब उसे पता लगा कि वह एक माह की गर्भवती है। लव जिहाद का शिकार युवती थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई।
हजीरा थाना क्षेत्र स्थित न्यू रेशम विहार निवासी 24 वर्षीय युवती इवेंट मैनेजर है। जिस कारण उसका बाहर कार्यक्रमों में आना जाना होता रहता है। डेढ़ वर्ष पहले युवती झांसी में एक इवेंट में शालि होने के लिए गई थी। यहां पर उसकी पहचान इवेंट कंपनी में काम करने वाले सरफराज खान निवासी बिहार हाल निवास गोला का मंदिर से हुई थी। उस समय सरफराज ने युवती को अपना नाम बेटू शर्मा बताया तब युवती सरफराज से मोबाइल पर बात करने लगी। इस दौरान युवक ने अपनी पहचान को उजागर नहीं होने दिया। 21 मार्च 2025 को शाम के समय युवती अपने घर पर अकेली थी तभी वहां पर सरफराज खान पहुंच गया।
युवती को सरफराज के इरादे पता नहीं थे और उसने घर में जबरन विवाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब उसने सरफराज की हरकत का विरोध किया तो वह उसकी मां को जान से मारने की धमकी देने लगा। सरफराज ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया था। युवक वीडियो वायरल नही कर दे इस डर के कारण युवती चुपचाप रही। युवती उस समय परेशान हो गई जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है। अपनी मां और भाभी को पीड़िता ने आपबीती सुनाई। वह युवती को लेकर हजीरा थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सरफराज खान के खिलाफ धारा 64, 332(बी) 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।