पश्चिम बंगाल बाबरी मस्जिद विवादः नींव डालने के विरोध की गूंज भोपाल तक पहुंची, हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ बाबर के नाम पर मस्जिद के निर्माण का विवाद अब एमपी की राजधानी भोपाल तक पहुंच गया है। यहां मंगलवार के दिन हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओं मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

Update: 2025-12-09 09:48 GMT

भोपालः टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर के दिन भारी सुरक्षा के बीच आखिरकार बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखी थी। इसके बाद से ही देश में इसका विरोध होने लगा था। कई जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि इसके बाद भी शिलान्यास किया गया। इसके चलते इसके विरोध की गूंज एमपी तक पहुंच गई है। अशोकनगर जिले के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

दअरसल, पश्चिम बंगाल में बाबरी जैसी मस्जिद के निर्माण को लेकर मंगलवार के दिन भोपाल में श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

अब्दुल कलाम या अशफाकउत्ला के नाम पर बनाएं

बाबर के नाम से बनाई जा रही बाबरी मस्जिद के नाम पर लोगों को आपत्ति है। विरोध कर रहे संगठने के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अगर मस्जिद बनानी है तो अब्दुल कलाम या अशफाकलउल्ला के नाम पर बनाएं। लेकिन, बाबर के नाम पर मस्जिद बर्दाश्त नहीं है।

बाबर शौचालय के पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने के लेकर हो प्रदर्शन में कार्यकर्ता 'बाबर शौचालय' लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे। इन पोस्टरों को सार्वजनिक शौचालय पर लगाने का प्रयास किया गया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने पोस्टर जब्त किया। पोस्टर जब्त करने के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

अशोकनगर में बीजेपी नेता ने शौचालय पर चिपकाया था पोस्टर

आपको बता दें कि भोपाल में विरोध के एक दिन पहले अशोक नगर में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने का विवाद पहुंचा था। तब यहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने शहर के बायपास रोड किनारे एक सार्वजनिक शौचालय का नाम 'बाबर शौचालय' रख दिया। इतना ही नहीं उस पर पट्टी भी चिपका दी थी।

Tags:    

Similar News