विराट कोहली ने 1205 दिन बाद टेस्ट में लगाया शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाय तक पांच विकेट पर 472 रन बनाए।
नईदिल्ली। टीम इंडिया के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने आज (रविवार) यहां अपना लंबे समय से प्रतीक्षित 28वां टेस्ट शतक जड़ा। नवंबर 2019 के बाद से इस प्रारूप में उनका यह पहला शतक है। वह नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन तिहरे आंकड़े तक पहुंचे।
इस शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाय तक पांच विकेट पर 472 रन बनाए। स्टेडियम में मौजूद लगभग 15 हजार लोगों के लिए चौथा दिन यादगार रहा। कोहली ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को मिड विकेट पर एक रन के लिए खेलकर नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और कुल 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। उन्होंने 241 गेंद में शतक पूरा किया।