एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे जॉर्डन के प्रधानमंत्री, किंग अब्दुल्ला से होगी अहम बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद जॉर्डन पहुंचे। एयरपोर्ट पर PM जाफर ने स्वागत किया, किंग अब्दुल्ला से द्विपक्षीय वार्ता होगी।

Update: 2025-12-15 13:30 GMT

अम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत खुद जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने किया । औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर और सेरेमोनियल वेलकम के साथ पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया. यह दौरा जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर हो रहा है। अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किंग  अब्दुल्ला से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें भारत-जॉर्डन संबंधों को नई दिशा देने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Full View


75 साल के रिश्तों में नई मजबूती

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दोनों देशों ने 1950 में औपचारिक रिश्ते स्थापित किए थे पीएम मोदी इससे पहले 2018 में जॉर्डन आए थे, लेकिन तब उनका ठहराव केवल कुछ घंटों का ट्रांजिट विजिट था। इस बार यह पूर्ण राजकीय दौरा है, जिसे दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है । 

भारतीय समुदाय से मिले प्रधानमंत्री

अम्मान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। स्थानीय कलाकारों ने इस मौके पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।


जब प्रोटोकॉल टूटा था   

10 फरवरी 2018 को प्रधानमंत्री मोदी फिलिस्तीन की यात्रा पर थे। उस समय भारत से फिलिस्तीन के लिए सीधी उड़ान नहीं थी, इसलिए उनका विमान अम्मान में उतरा हालांकि यह केवल दो घंटे की ट्रांजिट विजिट थी, फिर भी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके करीब 15 दिन बाद किंग अब्दुल्ला भारत आए थे,  तब पीएम मोदी ने भी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पर जाकर उनका स्वागत किया था।


भारत-जॉर्डन व्यापार और रणनीतिक साझेदारी

भारत और जॉर्डन के आर्थिक रिश्ते भी मजबूत होते जा रहे हैं । व्यापार के अहम आंकड़े देखें तो 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 26,033 करोड़ हुआ इसमें भारत का निर्यात 13,266 करोड़ रहा। अब इस व्यापार को 5 अरब डॉलर यानि 45,275 करोड़ तक ले जाना है. भारतीय कंपनियों ने जॉर्डन के फॉस्फेट और टेक्सटाइल सेक्टर में 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश किया है ।


Tags:    

Similar News