नक्सल विरोधी ऑपरेशन के समय IED ब्लास्ट, कोबरा फोर्स के 2 जवान घायल
नक्सली क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आने से कोबरा फोर्स के दो जवान घायल हो गए। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे।
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के नीचे आईईडी बम बिछाए हुए हैं। कोबरा फोर्स के जवान इसी नापाक हरकत के शिकार हो गए।
बीजापुर के पिल्लूर कंदलापर्ती में नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। इनको इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए जवान
मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल की एक संयुक्त टीम पिल्लूर-कांडलापरती क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एरिया सर्च के लिए निकली थी। इसी ऑपरेशन के दौरान दो जवान अचानक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। और घायल हो गए। जवानों की पहचान कॉन्स्टेबल कमलेश पैगाम और एएसआई अमित कुमार यादव घायल हो गए।
रायपुर रेफर किए गए जवान
घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। फिर यहां से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
आईईडी ब्लास्ट होने और जवानों के घायल के बाद सुरक्षा बल का दल अलर्ट हो गया है। उन्होंने घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और सतर्कता बढ़ा दी है।