गडकरी से मुलाकात के अगले दिन, पीएम-मोदी-राजनाथ संग प्रियंका गांधी की चाय पर चर्चा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल में बैठे हुए और चाय पर चर्चा करते हुए तस्वीर में दिख रही हैं।
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 2025 अपने अंतिम दिनों में भी चर्चा और नज़दीकियों के नए रंग दिखा रहा है । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल में बैठे और चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया. यह मुलाकात गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके वायनाड क्षेत्र के राजमार्ग मुद्दों पर बातचीत के अगले दिन हुई।
गडकरी ने खुद बनाया व्यंजन परोसा
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रियंका ने गडकरी से मुलाकात की समय मांगा इसके बाद गडकरी ने चटनी के साथ चावल के गोले तैयार किए और प्रियंका व उनके सहयोगी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को चखने का आग्रह किया । यह नज़ारा कई सांसदों और पत्रकारों के लिए भी चर्चा का विषय बन गया।
संसद में हंगामा
सत्र के अंतिम दिनों में विपक्ष ने VB-G RAM G (ग्रामीण रोजगार) विधेयक का विरोध किया। इसके दौरान कुछ सांसदों ने कागज़ फाड़ने और विरोध प्रदर्शन करने जैसी गतिविधियाँ कीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया राज्यसभा के अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन ने भी उच्च सदन की कार्यवाही कुछ ही समय बाद स्थगित कर दी। राधाकृष्णन ने सदन स्थगित करते हुए कहा कल मंत्री के उत्तर के दौरान सदस्यों का व्यवहार, जिसमें विरोध और कागज़ फाड़ना शामिल था, अशोभनीय था. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में अधिक सार्थक चर्चा होगी।
विपक्ष का विरोध जारी
विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक को पारित किए जाने के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया । तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन के प्रवेश द्वार पर भी विरोध जताया। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जो इस समय जर्मनी में हैं, ने विधेयक को "राज्य विरोधी और ग्राम विरोधी" बताते हुए आलोचना की. उनका कहना था कि पिछली योजना ग्रामीण श्रमिकों को सशक्त बनाती थी और आजीविका मजबूत करती थी।