कड़ाके की सर्दी: राजस्थान-MP में 4°C तापमान यूपी के 8 जिलों में स्कूल बंद; बिहार में कोहरे से 7 मौतें

Update: 2025-12-19 08:45 GMT

देश के आधे से ज्यादा राज्यों में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है । उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक सर्दी का असर इतना तेज है कि तापमान कई जगह 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.  वहीं कोहरे की वजह से सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

 राजस्थान-MP के शहरों में 4 डिग्री तक लुढ़का पारा

राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहर गुरुवार-शुक्रवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रातों में से एक के गवाह बने मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का शिवपुरी 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा , इंदौर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान के फतेहपुर में 4.3 डिग्री और  नागौर में 4.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ । मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली से बिहार तक घना कोहरा, रेड अलर्ट जारी

शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा , उत्तर प्रदेश और बिहार  में घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में हालात इतने खराब रहे कि कोहरे के चलते 150 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं । सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही जिससे ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई।

यूपी के 40 जिलों में कोहरा, 8 जिलों में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में हालात और भी गंभीर बने हुए हैं। राज्य के 40 जिलों में घना कोहरा छाया रहा बरेली, कानपुर, कासगंज समेत 8 जिलों में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं । इसके अलावा लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से  कर दी गई है मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भीषण सर्दी की चेतावनी दी है।

बिहार में सूरज नहीं निकला, हादसों में 7 की मौत

बिहार में शुक्रवार को हालात सबसे ज्यादा डराने वाले रहे।राज्य में दोपहर 12 बजे तक किसी भी जिले में सूरज नहीं निकला. घने कोहरे के कारण पिछले 24 घंटे में 4 जिलों में सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई . एहतियात के तौर पर पटना में स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से कर दी गई है सारण जिले में कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।   

Tags:    

Similar News