Bollywood Singers: पहलगाम हमले के बाद इन बॉलीवुड सिंगर्स ने कैंसिल किया अपने कॉन्सर्ट, दुख की घड़ी में हुए एकजुट

हाल ही में कई पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर्स ने अपनी आगामी डेट्स के सारे कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं इसमें सिंगर श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह का नाम शामिल है।

Update: 2025-04-26 16:36 GMT

Singers Cancel Concert: जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश दुःख की घड़ी में एकजुट खड़ा हुआ है वहीं पर बॉलीवुड जगत ने भी देश के प्रति अपने जिम्मेदारी निभाई है। हाल ही में कई पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर्स ने अपनी आगामी डेट्स के सारे कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं इसमें सिंगर श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह का नाम शामिल है।

सिंगर श्रेया घोषाल ने इन जगहों के कॉन्सर्ट

आपको बताते चलें कि, सिंगर श्रेया घोषाल ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंदौर स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है इस पर उन्होंने स्टेटमेंट भी जारी किया। हाल में हुए भयावह इंसिडेंट के बाद से ऑर्गेनाइजर्स और आर्टिस्ट्स ने मिलकर ये फैसला लिया है कि वे आगामी कॉन्सर्ट को कैंसल कर रहे हैं। जिन लोगों ने टिकट्स लिए हैं उन्हें भी रिफंड मिल जाएगा इसका आश्वाशन दिया गया है।

सिंगर अरिजीत सिंह ने भी किया कॉन्सर्ट कैंसिल

आपको पता चलें कि, मशहूर सिंगर अरिजीत बड़ा कॉन्सर्ट चेन्नई में रविवार 27 अप्रैल 2025 के दिन होने वाला था. लेकिन पहलगाम घटना का हवाला देते हुए ये कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिया गया। वहीं साउथ फिल्मों के नामी म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला। बॉलीवुड सिंगर पापोन ने भी अपना कॉन्सर्ट कैंसिल किया है।

पंजाबी सिंगर ने भी सारे एल्बम किए पोस्टपोन

आपको बताते चलें कि, पहलगाम हमले को लेकर पंजाबी सिंगर आप ढिल्लों ने भी दुःख जताया है। सिंगर एपी ढिल्लों ने अपना एल्बम लॉन्च रद्द कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर नोट शेयर करते हुए लिखा- पहलगाम में मारे गए बेकुसूर लोगों के सम्मान में मैं आने वाली नोटिस तक अपना एल्बम रिलीज पोस्टपोन करता हूं. जो लोग भी इसमें प्रभावित हुए हैं उनके लिए मेरी संवेदनाएं हैं।

Tags:    

Similar News