SwadeshSwadesh

कोरोना कहर के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन

Update: 2021-04-19 14:30 GMT

File Photo - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान 

नईदिल्ली/वेब डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब 18 साल से ऊपर के सभी नागरिक कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे। एक मई से केन्द्र सरकार ने सभी 18 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए कोरोना से बचाव का टीका लगाने का फैसला किया है।

टीकाकरण व अस्पताल व्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री ने सभी चिकित्सकों और दवा बनाने वाली कंपनियों से बात की। इस बैठक में टीकाकरण का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। टीकाकरण सभी के लिए शुरू करने की मांग विपक्षी पार्टी करते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के पहले चरण में डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी। दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया गया था और तीसरे चरण में 45 साल तक के सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई थी।


Tags:    

Similar News