देश में ओमीक्रोन ने पकड़ी रफ्तार, अबतक 2135 संक्रमित

Update: 2022-01-05 06:30 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 2135 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 828 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 24 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 653 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 464 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर केरल है जहां अबतक 185 मामले सामने आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News