SwadeshSwadesh

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी, 09 नवम्बर तक जमा होंगे नामांकन

Update: 2018-11-02 08:44 GMT

भोपाल । निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव-2018 के लिये शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राजनीतिक दल को प्रत्याशी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन जमा करने का काम 09 नवम्बर तक चलेगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार आगामी 28 नवम्बर को मध्यप्रदेश में मतदान होगा और मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। इसके लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम भी शुरू हो गया है। आगामी 9 नवम्बर तक चुनाव लड़ने के उम्मीदवार सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर रविवार एवं 7 नवम्बर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। यानी, केवल छह दिन ही उम्मीदवार अपने नामांकन जमा कर पाएंगे।

Similar News