SwadeshSwadesh

राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2019 पलुस्कर शैली गायक पंडित विद्याधर व्यास को

Update: 2019-12-08 08:48 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। तानसेन संगीत समारोह में इस बार संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्‍ट्रीय तानसेन सम्‍मान वर्ष 2019 ग्वालियर घराने के मूर्धन्य गायक पण्डित विद्याधर व्‍यास, मुम्‍बई को देने की घोषणा की गई है । वहीं इस वर्ष का राष्‍ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्‍मान 'निनासम', हेग्‍गोडु (कर्नाटक) को दिया जाएगा। तानसेन अलंकरण समारोह का आगाज 17 दिसम्बर को शाम 7 बजे सुर सम्राट तानसेन की समाधि परिसर में होगा। साधकों को सम्मान स्वरूप दो-दो लाख रुपए की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका एवं शॉल, श्रीफल से नवाजा जाएगा।  

मुंबई में 8 सितंबर 1944 को नारायणराव व्यास के घर जन्मे पंडित विद्याधर व्यास ने संगीत में पीएचडी की है। वे पलुस्कर शैली के गायक हैं ।उन्हें संगीत नाटक अकादमी सम्मान सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं ।



 


Tags:    

Similar News