SwadeshSwadesh

मतगणना ग्वालियर संभाग : पहला राउंड खत्म, भाजपा 3 - कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

Update: 2018-12-11 04:45 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। राजनेताओं के लिए चुनाव जीतना उनके राजनैतिक जीवन की सिर्फ महत्वाकांक्षा ही नहीं होती बल्कि सबसे बड़ी पूंजी भी होती है। आज के दौर में राजनीति जहाँ जा रही है उसके हिसाब से हर पार्टी को जिताऊ प्रत्याशी ही चाहिए इसलिए प्रत्याशी अपनी जीत के लिए हर तरह के प्रयास करता है। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब से कुछ घंटों बाद आ जायेंगे। ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 28 नवम्बर को ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह 7 :30 बजे प्रेक्षकगणों, प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। उसके बाद 8 बजे से मतगणना शुरू की गई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। सभी विधानसभा सीटों की गिनती के लिए दो-दो कक्ष उपलब्ध कराये गये हैं हर कक्ष में 7 -7 टेबल होंगी जिनपर एक -एक पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गए हैं।


विधानसभावार व्यवस्था इस प्रकार की गई है...

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती एमएलबी कॉलेज के भूतल पर स्थित कमरा नंबर 21 एवं 22 में की जा रही है । ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कमरा नंबर 103 व 104 में की जा रही है, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 101 व 102 में और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कमरा नंबर 24 व 25 में की जा रही है । भितरवार और डबरा विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती ए ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर की जा रही है । भितरवार विधानसभा के वोटों की गिनती कमरा नंबर 201 व 202 में और डबरा विधानसभा के वोटों की गिनती कमरा नंबर 203 व 204 में की जा रही है। 

विधासभावार प्रत्येक राउंड के परिणाम कुछ ही देर में ...

 ग्वालियर ग्रामीण 

*भाजपा = भारत सिंह 

*कांग्रेस = मदन कुशवाह 

*निर्दलीय = साहब सिंह 

ग्वालियर पूर्व 

*भाजपा = सतीश सिकरवार 

*कांग्रेस = मुन्नालाल गोयल 

ग्वालियर 

*भाजपा = जयभान सिंह 

* कांग्रेस = प्रद्युम्न तोमर 

ग्वालियर दक्षिण 

* भाजपा = नारायण सिंह 

* कांग्रेस = प्रवीण पाठक 

* निर्दलीय = समीक्षा गुप्ता 

डबरा 

* भाजपा = कप्तान सिंह सहसारी 

* कांग्रेस = इमरती देवी 

भितरवार 

* भाजपा = अनूप मिश्रा 

* कांग्रेस = लाखन सिंह


राउंड 1 - भाजपा और कांग्रेस 3 - 3 सीटों पर आगे 

विधानसभा भाजपा कांग्रेस निर्दलीय / नोटा 

ग्वालियर ग्रामीण

302722162010 (नि. साहब सिंह)

ग्वालियर दक्षिण 

3902 26351763 (नि. समीक्षा गुप्ता)

ग्वालियर पूर्व

4034 2963 -

ग्वालियर विधानसभा

3036 4374 -

डबरा विधानसभा

28173817-

भितरवार विधानसभा

32603501 -

राउंड 2 - भाजपा और कांग्रेस - सीटों पर आगे

Similar News