EVM पर Mid Day अखबार की खबर भ्रामक, चुनाव आयोग से मांगी माफी, जानिए पूरा मामला
Mid Day Newspaper News On EVM Misleading : मिड - डे अखबार ने पहले पृष्ठ पर यह क्लेरिफिकेशन जारी किया है।
EVM पर Mid Day अखबार की खबर भ्रामक, चुनाव आयोग से मांगी माफी
Mid Day Newspaper News On EVM Misleading : ईवीएम को मोबाईल के ओटीपी से अनलॉक करने की मिड - डे अखबार की खबर भ्रामक थी। इसके लिए अखबार ने चुनाव आयोग से माफ़ी मांगी है। अखबार द्वारा छापी गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, मुम्बई उतर पश्चिम लोकसभा सीट से शिव सेना प्रत्याशी रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने ओटीपी के जरिए ईवीएम हैक की और चुनाव जीत गए। इस पर मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए अखबार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
चुनाव आयोग ने कहा था कि, कुछ मीडिया आउटलेट्स भ्रामक खबर प्रचारित कर रहे हैं। इसके लिए मिड -- दे अखबार ने माफी मांगते हुए खेद जताया है। मिड - दे अखबार समेत एक अन्य अखबार को नोटिस जारी किया गया था। इसमें चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर ते हुए पूछा था कि, भ्रामक खबर के लिए आपके खिलाफ क्यों न धारा 499 और 505 के तहत केस किया जाए।
मिड - दे अखबार ने क्लेरिफिकेशन देते हुए कहा कि, हम मानते हैं कि, रविंद्र वायकर पर छापी गई हमारी रिपोर्ट गलत थी। अखबार ने पहले पृष्ठ पर क्लेरिफिकेशन पब्लिश किया है। मिड - डे अख़बार की इस खबर के आधार पर विपक्ष के कई नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। कुछ लोगों ने इस अखबार की कटिंग को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।
बता दें कि, रविवार को मिड-डे की एक रिपोर्ट में कहा गया कि रविंद्र वायकर का एक रिश्तेदार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ा फोन इस्तेमाल कर रहा था। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल ओटीपी जनरेट करने के लिए किया गया था, जिससे ईवीएम मशीन अनलॉक हो गई। रविंद्र वायकर मात्र 48 वोट से विजय घोषित हुए थे। इसके बाद उनके प्रतिद्वंदी अमोल कीर्तिकार ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था।