SwadeshSwadesh

#LoksabhaElection2019: 13 राज्य की 97 सीटों के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना जारी

Update: 2019-03-19 10:08 GMT
Image Credit : All India Radio News

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी। दूसरे चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। नामांकन की जांच 27 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। इस चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा गोवा की तीन सीटों, गुजरात की दो, पुडुचेरी की एक, तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा।

इस चरण में असम की पांच (मंगलदोई, करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव), बिहार की पांच (कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, किशनगंज), छत्तीसगढ़ की तीन (कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद), जम्मू-कश्मीर दो (श्रीनगर, उधमपुर), कर्नाटक की 14 (हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, उदुपी-चिकमगलूर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार, बेंगलुरु मध्य), महाराष्ट्र की दस (अकोला, बुलढाना, हिंगोली, अमरावती, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, बीड, सोलापुर, लातूर), मणिपुर की एक (आंतरिक मणिपुर), ओडिशा की पांच (बोलांगीर, कंधमाल, अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ), तमिलनाडु की सभी 39 (चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवल्लूर, अराकोनम, वेल्लोर, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, अरानी, विलुपुरम, तिरुवन्नामलाई, सलेम, कल्लाकुरिची, इरोड, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुप्पुर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, कोयम्बटूर, पेरांबलूर, तिरुचिरापल्ली, कुडालोर, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, मायिलादुथराई, रमनाथापुरम, विरुधुनगर, थूथूकुडी, टेनकासी, कन्याकुमारी ), त्रिपुरा की एक (त्रिपुरा पूर्व), उत्तर प्रदेश की आठ (बुलंदशहर, अलीगढ़, नगीना, अमरोहा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी), पश्चिम बंगाल की तीन (जलपाईगुड़ी, रायगंज, दार्जिलिंग), पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा।

इन सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा जो ज्यादातर सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा। कुछ सीटों पर मतदान शाम 4 बजे और कुछ सीटों पर 5 बजे तक रहेगा। (हि.स.)  

Similar News