SwadeshSwadesh

हावड़ा प्लेटफार्म पर इस्पात एक्सप्रेस हुई बेपटरी, यातायात प्रभावित

Update: 2018-08-02 05:06 GMT

जमशेदपुर/हावड़ा । हावड़ा-टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस(12871) गुरुवार सुबह हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर-23 पर प्लेसमेंट के समय पटरी से उतर गई। हालांकि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ट्रेन की गति काफी धीमी थी और रैक भी खाली थे। इस कारण कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इसके कारण ट्रेन को रिशिड्यूल करना पड़ा है। अब इस ट्रेन के हावड़ा से सुबह 6.55 के बदले दिन के 10 बजे खुलने की संभावना है और टाटानगर अपने समय से साढे़ तीन घंटे विलंब से पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन का टाटानगर में सुबह 10.40 में आगमन होता है।

पृष्ठि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसर्पक पदाधिकारी सजंय घोष ने बताया कि कहा कि प्लेटफार्म रूट पर प्लेसमेंट के दौरान इस्पात एक्सप्रेस का पिछला गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गया। घटना के वक्त ट्रेन पूरी तरह खाली थी। उन्होंने किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति से इनकार किया है। 

Similar News