IAF Aircraft Crash: सुखोई-30 MKI विमान क्रैश, विमान में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित, ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुआ हादसा।
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में सुखोई लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से अफरा- तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक विमान में उस समय दो पायलट सवार थे, जो अपनी सूझबूझ से सुरक्षित विमान से बाहर निकल आए थे। वही बताया जा रहा है कि ये हादसा शिरसगांव गांव के पास एक खेत में ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुआ। फिलहाल हादसे की सही वजह का पता अभी नहीं चल पाया है वही हादसे की जानकारी मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
रूस के सुखोई-27 का एडवांस्ड वर्जन है सुखोई-30 एमकेआई
जानकारी के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के पास अभी 272 सुखोई-30 एमकेआई मौजूद हैं। वही सुखोई-30 एमकेआई रूस के सुखोई-27 का एडवांस्ड वर्जन है। साथ ही आपको बता दें कि 2009 से ये विमान तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं।
पिछले साल ही 12 और सुखोई 30 MKI लड़ाकू विमानों को एयर फोर्स में किया था शामिल
दरअसल इजराइल और हमास युद्ध के दौरान भारत की सुरक्षा को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई 30 एमकेआई (Su-30MKI) लड़ाकू विमानों की खरीद की मंजूरी दी थी। इसके लिए सरकार की ओर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 10,000 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया था।