ग्रामीण रंग, पर्यटन संग' उत्सव में बोले मुख्यमंत्री: पर्यटकों के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
मप्र सरकार पर्यटकों के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। सरकार ने पर्यटकों के लिए वेलनेस सुविधाएं बढ़ाने के लिए समिट की है।
भोपाल। प्रदेश में पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र सरकार पर्यटकों के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। सरकार ने पर्यटकों के लिए वेलनेस सुविधाएं बढ़ाने के लिए समिट की है। पर्यटक यहां आएंगे तो उन्हें वन्य जीव पर्यटन, धार्मिक पर्यटन के साथ स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे प्रदेश का मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय उत्सव 'ग्रामीण रंग-पर्यटन संग' को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने चाक पर मिट्टी की कलाकृतियां भी बनाईं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण पर्यटन आत्मनिर्भरता और आत्म गौरव का प्रभावी माध्यम है। ग्राम स्तर पर पर्यटन गतिविधियों से जहां युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक उन्नति के अवसर उपलब्ध होते हैं, वहीं पर्यटन गतिविधियां, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तीज-त्योहार-पर्व और खानपान को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक होती हैं।
कार्यक्रम में यह रहा खास
* विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों और संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
* रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन के लिए वेबसाइट जारी की गई।
* विभिन्न गांवों में निर्मित 241 होम-स्टे का वर्चुअल लोकार्पण हुआ।
* ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए सिग्नीफाइंग और पर्यटन बोर्ड के बीच 61 गांवों में एलईडी एवं सोलर लाइट्स लगाने के लिए एमओयू किया गया।
* स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी और टूरिज्म बोर्ड के बीच फिल्म निर्माण एवं डिजिटल प्रमोशन के लिए एमओयू हुआ।
* मप्र पर्यटन बोर्ड एवं एमपीएसईडीसी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
* मुख्यमंत्री ने 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच और डीएटीसीसी सहित संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
राज्य मंत्री लोधी ने कहा- मप्र में एक हजार होम स्टे बनाने का लक्ष्य
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि पिछले साल 13 करोड़ 41 लाख से ज्यादा पर्यटक मप्र पहुंचे हैं। प्रदेश के 121 गांवों को चयनित कर 241 होम-स्टे तैयार करने का कार्य किया है। सरकार ने एक हजार होम-स्टे बनाने का लक्ष्य तय किया है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्रामों को चिन्हित किया गया।
वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अग्रणी रहा है। पर्यटन को गति प्रदान करने में होम-स्टे एक अभिनव प्रयास है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास दीपाली रस्तोगी सहित जिलों के कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी सहित विभिन्न जिलों के प्रतिभागी और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लक्ष्य पूरा करने वाले 10 जिलाधीश सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होम-स्टे निर्माण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले नर्मदापुरम, आगर, छतरपुर, निवाड़ी, मुरैना, सीहोर, सीधी और पन्ना सहित 10 जिलाधीशों को सम्मानित किया। इसी क्रम में जिलों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने के लिए 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच और डीएटीसीसी सहित संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।